Jio Phone Me Game Download Kaise Kare 2022

अगर आप एक Jio Phone यूजर है और आप jio phone me game download kaise kare का जवाब ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल खासकर आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे Jio Phone में आप कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम डाउनलोड करके खेल सकते हो। बहुत सारे लोग यह भी जानना चाहते हैं कि jio phone me online game kaise khele? आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद इसका जवाब भी आपको बहुत ही आसान भाषा में मिल जाएगा।

Jio Phone के स्पेसिफिकेशन

ऑपरेटिंग सिस्टम –KAI OS
बैटरी –2000 mAh
कैमरा-2 MP पिछला कैमरा & 0.3 MP सामने का कैमरा
डिस्प्ले –2.4 inch (6.1 cm)
प्रोसेसर –Spreadtrum SC9820A Dual-core Processor.
राम –512 MB
इंटरनल स्टोरेज – 4 GB, विस्तार योग्य 128 GB तक।

एक Jio Phone में वह सारे चीज कर सकते हो जो एक साधारण सी एंड्राइड फोन में कर सकते हो। Jio Phone में आप इंटरनेट ब्राउजिंग, ऑनलाइन और ऑफलाइन गाना सुनना, युटुब चलाना, वीडियो कॉल करना और भी बहुत सारे फीचर का मजा ले सकते हो। और आप इस फोन में Facebook और Whatsapp भी इस्तेमाल कर सकते हो। और अभी के समय बहुत ही आसानी से कुछ स्टेप को फॉलो करके Jio Phone में गेम भी डाउनलोड कर सकते हो।

jio phone me game download kaise kare

Jio Phone लांच करने के बाद Jio Phone में जरूरी एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप भी सपोर्ट नहीं करता था। लेकिन कुछ अपडेट के बाद Jio Phone के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे जरूरी एप्लीकेशन भी लांच कर दी गई। अभी के टाइम Jio Phone कोई सिंपल एंड्रॉयड फोन से कम नहीं है। चलिए जान लेते हैं कुछ आसान स्टेप की मदद से jio phone me game download kaise kare जाते हैं।

Step 1 सबसे पहले अपने Jio Phone के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना होता है। क्योंकि गेम डाउनलोड करने के लिए जिओ गेम इस्तेमाल करना होता है और यह जिओ गेम स्टोर को चलाने के लिए डाटा लगता है। 

Step 2 उसके बाद आप अपने फोन के मेनू बटन पर क्लिक करें।

Step 3 मेनू बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन के स्क्रीन पर बहुत सारे एप्लीकेशन देखने को मिलेगा। उनमें से जिओ गेम (Jio Games) एप्लीकेशन को ओपन कीजिए।

Step 4- जिओ गेम्स एप्लीकेशन में बहुत सारे गेम्स मौजूद है जैसे एक्शन, रेसिंग, क्रिकेट और भी बहुत सारे। यह सारे गेम को आप बहुत ही आसानी से अपने Jio Phone में खेल सकते हो। अभी आप जियो गेम पर गेम पसंद करें और अपने Jio Phone पर खेलिए।

उम्मीद करता हूं Jio Phone में गेम डाउनलोड कैसे करें जाते हैं, आप बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे। यह सारे गेम्स जो Jio games पर अवेलेबल है इनमें से आप किसी पर भी क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं और खेल भी सकते हैं। Jio Phone में गेम डाउनलोड करने के लिए यह एक ऑफिशियल तरीका है।

Jio Phone me Online Game Kaise khele

Jio Phone में ऑनलाइन गेम खेलने का कोई ऑफिशियल उपाय नहीं है लेकिन आप एक थर्ड पार्टी वेबसाइट से लीगल तरीके से Jio Phone में ऑनलाइन गेम जरूर खेल सकते हो। बहुत सारे लोग ताज करते रहते हैं Jio Phone me Online Game Kaise khele, इसका जवाब आपको नीचे कुछ आसान स्टेप के साथ दिया जाएगा।

Step 1 पहले अपने Jio Phone के ब्राउजर में गूगल ओपन करना है।

Step 2 गूगल ओपन करने के बाद सर्च बार पर गेम हिट जोन (Game Hit Zone) लिखकर सर्च करना होगा।

Step 3 पहले रिजल्ट New Online Games – GameHitZone आएगा उसी रिजल्ट पर क्लिक करिए या फिर आप यहां पर क्लिक करके उस साइट पर डायरेक्ट जा सकते हैं।

Step 4 इस साइट में बहुत सारे गेम देखने को मिल जाएगा, और आप किसी भी गेम पर क्लिक करके Play Now बटन पर क्लिक करने के बाद आसानी से गेम्स को ऑनलाइन खेल सकते हैं।

Gamehitzone एक ऐसा साइट है जहां पर आप Jio Phone में आसानी से ऑनलाइन गेम खेल सकते हो। उम्मीद करता हूं Jio Phone me Online Game Kaise khele जाता है आप समझ गए होंगे।

FAQ – Jio Phone Game Download

Jio Phone में गेम डाउनलोड कैसे करते हैं?

Jio Phone में आप जियो गेम नामके एप्लीकेशन से आसानी से गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

इस पोस्ट में बताए गए हैं आप जियो फोन में कैसे गेम खेल सकते हो वह भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से। jio phone me game download kaise kare, Jio Phone me Online Game Kaise khele को लेकर अगर आपके मन पर कुछ सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछ सकते हैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई देने का कोशिश करेंगे।

Leave a Comment